नवोदित कलाकार की फिल्म बीते शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है। जिसके एक दिन की कमाई भी उजागर हो गई है। जिसे एक अच्छा नतीजा कहा जा सकता है। लेकिन साथ ही उनके पिता की फिल्म 'कोच्चदाइयां भी उनकी फिल्म के साथ ही प्रदर्शित हुई है ऐसे में वह इस बात से दुखी है कि उनकी फिल्म और उनके पिता की फिल्म एक साथ प्रदर्शित हुई।
टाइगर कहते है, "मैं इस पिता और पुत्र के बीच तथाकथित प्रतियोगिता के लिए कैसी प्रतिक्रिया करूं ? मुझे पिता के लिए खेद हो रहा है कि उनके बेटे की फिल्म भी उसी दिन प्रदर्शित हुई ।"
वहीं हाल ही में उनके बारे में ये भी कहा जा रहा था कि टाइगर ने अपनी पहली फिल्म अपनी दक्षिण मुंबई की प्रेमिका के साथ देखी थी । इस बात पर हंसते हुए कहते हैं, " मैं सोचता हूं वहां कोई होता। लेकिन मेरी दक्षिण, उत्तर और मध्य मुंबई या दुनिया के किसी कोने में कोई प्रेमिका नहीं है ।"
व्ही टाइगर दूसरे जीवों की सहायता भी करना चाहते है। वह कहते, "वह अपनी मशहूरियत का प्रयोग कम अधिकार प्राप्त लोगों की मदद करने में करें। "मैं अपने करियर के जरिए जो पाऊंगा, उसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने में करूंगा।"
वहीं हाल ही में उन्होंने एक टाइगर भी गोद लिया है जिसके बारे में वह बेहद उत्साहित हैं। "मैंने दो कारणों से बाघ गोद लिया । यह मेरा पसंदीदा जानवर है।लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात कि बाघ विलुप्त हो रहे हैं ।"
मेरी दुनिया के किसी भी कोने में कोई प्रेमिका नहीं है : टाइगर
Sunday, May 25, 2014 11:53 IST
