आजकल सनी लियोन बेहद खुश है, और उत्साहित है और उनकी इस ख़ुशी का कारण है उन्हें पंजाबी वीडियो में काम करने का अवसर प्राप्त होना। जिसमें वह गिरीक अमीन उन्हें मौक़ा दे रहे है।
सनी लियोन इस नए अवसर के लिए भी बेहद खुश है। वैसे वह जिस पंजाबी अल्बम से ये नई शुरुआत करने जा रही है वह अल्बम है पंजाबी गायक
इस 'साड़ी वाली गर्ल' नमक जिस एल्बम में वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है उसके लिए वह बेहद उत्साहित भी है।
साथ ही सबसे मनोरंजक बात ये है कि इस एल्बम में वह साड़ी में नजर आएंगी। जिसे दुबई के रेगिस्तान में फिल्माया जाएगा। सनी इसके बारे में बताते हुए कहती है, "साड़ी में मेरा यह पहला पंजाबी गीत है और इसका नाम 'साड़ी वाली गर्ल' है।"
वहीं गिरीक का कहना है, "यह गीत उनके दिल के बहुत करीब है। यह गीत मेरी सपनों की रानी का बखान करता है और इसमें सनी लियोन से बेहतर कौन दिखती। वह बहुत आकर्षक हैं और इसमें उनके साथ काम करना एक सुखद अनुभव है।"
यह संगीत एल्बम तीन जून को रिलीज होगी।
Monday, May 26, 2014 13:23 IST