सलमान खान एक बार फिर से नवोदित कलाकारों को सिने-स्क्रीन पर मौक़ा देने जा रहे है। इस बार जिन कलाकारों को वह मौक़ा दे रहे है वह इंडस्ट्री से बाहर के युवा नही बल्कि इंडस्ट्री की ही नामी-गिरामी हस्तियों के बेटे है।
इन नवोदित कलाकारों में जिन-जिन का नाम सुनने में आया है उनमें से, डैनी डेंज़ोंग्पा के बेटे रिन्ज़िंग डेंज़ोंग्पा, रज़ा मुराद के बेटे अली और स्वर्गीय विजय आनंद के बेटे वैभव आनंद के नाम है। जिन्हें सलमान अब एक तेलगु फिल्म 'हैप्पी डेज़' के हिंदी रीमेक में कास्ट करवा रहे है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला करेंगे, जो दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता है।
एक सूत्र के अनुसार, "वह रजा मुराद के बेटे अली, डैनी के बेटे रिन्ज़िंग डेंज़ोंग्पाऔर स्वर्गिय विजय आनंद के बैठे वैभक आनंद को लॉन्च करने जा रहे है।
जब रजा मुराद से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया, "मुझे पता है कि सलमान व्यक्तिगत तौर पर अपनी फिल्म में अली को लेना चाहते है। मेरे बेटे ने लुक टेस्ट तो दे दिया है, लेकिन अभी हमें अंतिम नतीजे की जानकारी नही है।
वहीं रिन्ज़िंग के बारे में डैनी ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नही है, "मुझे इसके बारे में थोड़ी सी भी जानकारी नही है। मुझे नही लगता कि अभी तक किसी को भी इसके लिए चुन लिया गया है। मुझे जितनी भी जानकारी है उसके अनुसार रिन्ज़िंग एक अच्छी लॉन्चिंग के लिए ट्रैनिग ले रहा है।
वहीँ इस बारे में विजय आनंद के बेटे वैभव आनंद से कोई बात नही हो पाई है।
Monday, May 26, 2014 13:30 IST