Bollywood News


​गोवा ​ही एक ऐसी जगह है जहाँ मैं बेफ्रिक होकर घूम सकता हूं​ ​: अक्षय

​अपने अक्की यानी अक्षय कुमार, वैसे तो देश विदेश के चक्कर लगाते ही रहते है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा जो जगह पसंद है वह है गोवा। अगर सवाल छुट्टियां मनाने का हो तो वह सिर्फ गोवा को ही अहमियत देते है।

अक्षय के लिए अगला एक साल व्यस्तता भरा होने जा रहा है क्योंकि उनकी ​'​हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी​', ​'​इट्स एंटरटेंमेंट​'​, ​'​गब्बर​'​ और ​'​बेबी​'​ सरीखी फिल्में रिलीज के लिए ​कतार में है​। लेकिन वह कहते हैं कि वह इसका ख्याल रखते हैं कि उन्हें बीच-बीच में ​छुट्टी मिल जाए​।

​ अक्षय ने बताया​, ​"​मैं हर तीन माह के बाद एक सप्ताह का ब्रेक लेता हूं​। "यह पूछे जाने पर कि छुट्टियों पर कहां जाना पसंद करते हैं? उन्होंने कहा​,​ ​"मुझे गोवा जाना अच्छा लगता है​। मुझे यह पसंद है​। यह बहुत सुकूनदायक है​। वहां मुझे हर कोई जानता है और वे बस ​'​हाय​'​ कहते है​। लेकिन कोई मुझे परेशान नहीं करता​। देश में एकमात्र यही जगह है​,​ जहां में बेफ्रिक होकर घूम सकता हूं और लुत्फ उठा सकता हूं​। ​वह कहते है, "मैं इस साल भी गोवा जाऊंगा​।

"​मैंने वहां एक घर खरीदा है। यह एक पुर्तगाली घर है​। मैं वहां अपने परिवार के साथ जाकर बहुत मजे करता हूँ। मुझे वहां अलग-अलग तरह की डिश खाने को मिलती है। वहां अलग-अलग देशों के अलग-अलग शैफ है जो खाना बनाते है। जिन्हे आप घर पर भी बुला सकते है।

"​वहां छोटे रेस्टोरेंट भी है। जिनके मालिक जर्मनी, टोरंटो , रशिया और दूसरी जगहों से है।"

​उन्हें गोआ का खाना भी बेहद पसंद है। यहाँ तक कि उन्होंने सोनाक्षी को भी सलाह दी कि वह वहां के खाने का लुत्फ़ जरूर उठाए।

"हालाँकि मैंने एकबार उन्हें भेजा भी था। मैंने उन्हें एक ग्रीक रेस्टोरेंट में जाने की सलाह दी थी। मैंने उन्हें बताया कि अगर उन्हें खाना पसंद आता है तो एक प्लेट तोड़नी है। यह एक परंपरा है। वह पहले तो यह सुनकर हैरान हो गई, लेकिन बाद में उसने ऐसा ही किया। ​यह बहुत मजेदार है।

"​सब कुछ बेहद आसान है और आप सुबह देर से उठ सकते है। मेरा घर ऐसी जगह पर है, जहाँ नेटवर्क की समस्या है। इसलिए वहां फोन काम नही करते।

​गोआ के समुंद्री तटों का ज़िक्र करते हुए अक्षय कहते है, "यहाँ के बीच बहुत साफ़-सुथरे है। मैं समुंद्र में डुबकियां लगा सकता हूँ, और सूर्यास्त देख सकता हूँ।

End of content

No more pages to load