अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई की बात की जाए तो इस मामले में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' आगे है। जहाँ 'हीरोपंती' हफ्ते के अंत में 21 करोड़ पर थी वहीं इसने सोमवार तक 25 करोड़ तक की कमाई कर ली। वहीं 'कोचादैयान' की हिंदी वर्जन की सप्ताहांत की कमाई सिर्फ 7 करोड़ तक ही हो पाई है।
तरण आदर्श ने 'हीरोपंती' की जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा है, "# हीरोपंती' ने महत्वपूर्ण 'सोमवार परीक्षण' को भी पूरा कर लिया है। शुक्रवार को 6.63 करोड़, शनिवार 6.42 करोड़, रविवार को 8.28 करोड़ और सोमवार को 4.26 करोड़। टोटल ₹ 25.59 करोड़ नेट भारतीय बिज। सुपर!
व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा कहते है, "एक 'हीरोपंती' के जैसी फिल्म जिसमें प्रकाश राज के अलावा कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ जैसे सभी नए कलाकार इस फिल ने हफ्ते के अंत में 21 करोड़ की कमाई कर ली है।
वहीं दूसरी और रजनीकांत जैसे जाने-माने सितारे की फिल्म' कोचादैयान' ने सिर्फ सात करोड़ ही कमाए है। लेकिन वहीं फिल्म तमिल वर्जन ने दक्षिण में अच्छा प्रदर्शन किया है।
व्यापार पंडित इस असफलता का कारण फिल्म के एनिमेटिड होने को बताते है। प्रदर्शक राजेश थडानी कहते है. "फिल्म का सबसे बड़ा ड्राबैक ये है कि लोग रजनीकांत को खून खराबे के दृश्यों में नहीं देखना चाहते। वहीं फिल्म के प्रदर्शन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया था।