कुछ समय पहले सुजॉय घोष की फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' जिसके लिए अभिनेत्री विद्या बालन के नाम की चर्चा थी। बाद में इसी फिल्म को लेकर कंगना रनोत खबरों में रही। लेकिन अब कंगना भी इस फिल्म का हिस्सा नही है और इसके लिए रुपयों पैसों के लेन-देन के कारण को गलत ठहराती है।
कंगना ने कहा, "यह खबर गलत है कि मेहनताने की बात पर इस फिल्म से मुझे निकाला गया है। बल्कि मेरे कुछ जरूरी दायित्व थे इसलिए फिल्म नहीं कर सकी।
कंगना ने सोमवार को तनिष्क के नए ज्वेलरी संग्रह के लोकार्पण के मौके पर कहा कि मेरी जिम्मेदारियां थीं इसलिए मैं सुजॉय घोष की फिल्म नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि लेकिन यह एक अद्भुत फिल्म और अद्भुत पटकथा है और वह जो करेंगे सर्वश्रेष्ठ ही करेंगे।
वैसे विद्या के बाद सुजॉय ने कंगना को उनकी फिल्म 'क्वीन' के अभिनय से प्रभावित होने के बाद फाइनल किया था।
मेहनताने के कारण नही छोड़ी सुजॉय की फिल्म : कंगना
Wednesday, May 28, 2014 13:53 IST
