भारतीय फिल्मों की पहली पसंद पाकिस्तानियों को नीतिन ने अपनी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'फिल्मीस्तान' में दिखाने की कोशिश की है।
सूत्रों की मानें तो नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उठाये इस कदम के साथ ही नीतिन ने इसे सही समय मानते हुए फिल्म प्रमोशन का जो हथकंडा अपनाया है। वह काबिले गौर है। सिर्फ यही नहीं फिल्म रिलीज़ के लिए यह समय पूरी तरह से उपयुक्त है।
यही वजह है कि नीतिन ने एक कदम आगे बढते हुए अपनी फिल्म को भारत के साथ पाकिस्तान में रिलीज़ करवाने की कवायद तेज़ कर दी है।खबर है कि नीतिन ने इस फिल्म के लिए पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर्स से बात भी कर ली है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'फिल्मीस्तान' के निर्देशक नीतिन कक्कड से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारी यह फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज़ हो जाए और इसके लिए हम काफी कोशिश कर रहे है। सिर्फ यही नहीं हमनें यह फिल्म पाकिस्तान के कई डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी दिखाई है। हमारी यह भी कोशिश है कि हमनें इस फिल्म के ज़रिये दो देशों के बीच आपसी मित्रता और भाईचारे का जो संदेश दिया है वह जन जन तक पहुंचे।"