अभिनेता राजकुमार राव को गंभीर भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है। लेकिन अब वह अपनी अगली फिल्म 'डॉली की डोली' में एक हास्य भूमिका में नजर आएँगे।
अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित फिल्म 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर मुख्य भूमिका में है। वहीं उनके अलावा फिल्म में पुलकित सम्राट भी होंगे।
46 वर्षीय अरबाज ने सोमवार को राजकुमार की फिल्म 'सिटीलाइट्स' की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "फिल्म में उनका किरदार उन गंभीर भूमिकाओं से अलग है, जो वह फिलहाल अपनी अधिकांश फिल्मों में निभा रहे है।"
उन्होंने कहा, "यह थोड़ी और हंसाऊ है। वह फिल्म में एक दिलचस्प भूमिका निभा रहे है।
Wednesday, May 28, 2014 14:26 IST