स्मृति ईरानी टीवी धारविक 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में तुलसी बहु के किरदार के लिए जानी जाती है। लेकिन अब ये बहु टीवी के पर्दे से निकालकर राजनीति के क्षेत्र में आ गई है। लेकिन उनकी टीवी वाली बा यानी सुधा शिवपुरी का आशीर्वाद अब इस क्षेत्र के लिए भी उन्हें मिल गया है।
स्मृति को केंद्रीय मंत्री मनोनीत किया गया है और इसके लिए सुधा शिवपुरी ने ईरानी को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं भेजी है। सुधा मुंबई में रहती हैं, और दिसंबर 2013 को काफी बीमार हो गई थीं। यहां तक कि वह करीब दो माह तक अस्पताल में भी रही थीं। फिलहाल वह ठीक है। लेकिन सांस की नली का ऑपरेशन होने की वजह से ज्यादा बात नहीं कर सकतीं।
इसके बावजूद 75 वर्षीया सुधा मुंबई से अपने बेटे के फोन पर विचार साझा करने के लिए तैयार हो गईं। उन्होंने बताया, "मैंने अपना आशीर्वाद भेजा है कि खूब तरक्की करो, और मुझे फोन करना। आपको प्यार और शुभकामना।
"पूर्व मॉडल, मिस इंडिया प्रतिभागी एवं अभिनेत्री स्मृति ने वर्ष 2003 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा। सोमवार को उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में पद की शपथ ली।
सुधा ने कहा कि स्मृति समर्पित, मेहनती और ध्यान रखने वाली महिला है। वह काफी जागरूक है। सुधा धारावाहिक 'मनीबेन डॉट कॉम' में भी स्मृति के साथ अभिनय कर चुकी है।
उन्होंने कहा, "वह सेट पर भी हर वक्त कुछ न कुछ पढ़ती रहती थी।"
Thursday, May 29, 2014 13:51 IST