आमिर खान अपनी किसी भी काम को पूरे तरीके से अंजाम देने के लिए जाने जाते है। उनके बारे में कहा यह भी जाता है कि वह काम करते समय वक़्त नही देखते।
ऐसा ही कुछ काम उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए भी किया है। वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि इसक तरह की मूछें उनके चेहरे पर कैसा लुक देंगी। या उन्हें मूछें बनानी भी चाहिए या नही।
इस बात को लेकर वह काफी परेशान थे और इस चीज में उन्हें काफी परेशानी महसूस हो रही थी कि वह अलग-अलग मूछों को मँगाए और उन्हें ट्राई करें।
इसलिए उन्होंने पांच अलग-अलग लोगों को बुलाया, जिनकी अलग-अलग तरह की मूछें थी। इसके बाद उन्होंने यह नतीजा निकाला कि वह बिना मूछों के ही लुक रखेंगे।
Thursday, May 29, 2014 16:04 IST