'सीता-गीता', 'राम-श्याम', 'जुड़वा', 'डुप्लीकेट' और 'धूम 3' डबल रोल वाली ऐसी फ़िल्में थी जिन्होंने, अपने डबल रोल के चलते काफी लोकप्रियता बटोरी थी। और यह विचार एक बार फिर से फिल्म निर्माताओं को लुभा रहा है। बॉलीवुड एक बार फिर से डबल रोल वाली फिल्मों की तैयारी में जुटा है जिसमें, बॉलीवुड के नवोदित और चहेते और आमिर जैसे मंझे हुए कलाकार डबल रोल में दिखने जा रहे है।
चलिए नजर डालते है उन कलाकारों और उनकी आगामी फिल्मों पर जिनमें वह डबल रोल में दिखने जा रहे है।
श्रद्धा कपूर
कहा जा रहा है कि श्रद्धा कपूर का उनकी आगामी फिल्म 'एक विलेन' में डबल रोल है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे है जिसमें श्रद्धा के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी नजर आएँगे।
जैकलिन फर्नांडीज
श्रीलंकाई सुंदरता जैकलिन भी अपनी आगामी फिल्म 'रॉय' में डबल रोल में नजर आएंगी। विक्रमजीत सिंह की इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल भी होंगे। अपने इस किरदार के बारे में एक साक्षात्कार के दौरान बात करते हुए जैकलीन ने कहा था, "यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण किरदार है। इसलिए मैं इस फिल्म के लिए थोड़ी घबरा रही हूँ।"
आमिर खान
आमिर खान का भी उनकी आगामी फिल्म 'पीके' में डबल रोल है। इस फिल्म में वह एक किरदार में एलियन और दूसरे में भगवान का किरदार निभाएंगे। राजकुमार हिरानी की यह फिल्म दिसंबर के अंत में रिलीज होगी।
अनुष्का शर्मा
अगर सूत्रों की माने तो, अनुष्का शर्मा भी अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में डबल रोल में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट अनुराग कश्यप का नौ सालों पुराना सपना है।
सैफ, रितेश, राम
इन तीनों की आगामी फिल्म 'हम शक्ल' में तो ये तीनों सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर एक नही बल्कि तीन-तीन किरदारों में नजर आंएगे।
Thursday, May 29, 2014 16:42 IST