बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनोत का कहना है कि वह है कि वह न सिर्फ ज्वैलरी रखने की बेहद शौकीन है बल्कि सोना उनकी कमजोरी भी है।
कंगना ने हाल ही में एक ज्वैलरी ब्रांड के नये कलेकशन के लॉन्च के दौरान कहा कि लड़कियों को ज्वैलरी बहुत पसंद होती है लेकिन मेरे पास कुछ ही एंटिक पीस है।
ज्वैलरी मेरे पास ज्यादा नहीं है। मुझे पेंडेंट और रिंग जैसे छोटे पीस बहुत पसंद हैं। कंगना ने कहा
भले ही मोल की दृष्टि से देखें या फैशन की दृष्टि से सोना हमेश से मेरी पसंद रही है। सोना मेरी कमजोरी है।
Friday, May 30, 2014 11:32 IST