कैट और सोनाक्षी की तरह ही सलमान खान के साथ हिंदी फिल्मों में करियर शुरू करने वाली ज़रीन खान की झोली काफी समय से फिल्मों से खाली रही है। वह आखिरी बार हाउसफुल 2' (2012) में नजर आई थीं।
इस बात का कारण बताते हुए ज़रीन कहती है कि वह अब कुछ अच्छी भूमिकाएं करना चाहती है, और इसीलिए फिल्में चुनने में पूरा समय ले रही है।
सलमान के साथ फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रख ने वाली ज़रीन हाल ही में एक डिजाइनर एमी बिलिमोरिया के संग्रह लॉन्च के मौके पर थी। वहां उन्होंने कहा, कहा, "मैं अपना पूरा समय ले रही हूं और अच्छा काम कर रही हूं।"
वह आगे कहती है, "आप मुझे जल्द पर्दे पर देखेंगे। चूंकि आपने मुझे अर्से से हिंदी फिल्म में नहीं देखा तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी फिल्म में काम नहीं कर रही हूं। हाल में मेरी पंजाबी फिल्म रिलीज हुई है, जिसने अच्छा कारोबार किया।"
जरीन की आगामी हिंदी फिल्मों 'द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' और 'अमर मस्ट डाइ' शामिल है।
अब मैं कुछ अच्छी भूमिकाएं करना चाहती हूँ : ज़रीन
Friday, May 30, 2014 11:37 IST
