बुधवार को पंकज कपूर का 60वां जन्मदिन था, इस बार शाहिद कपूर अपने पिता को कुछ खास तौफा देना चाहते थे। इसी के चलते वह उन्हें जुहू के एक नाईटक्लब में लेकर गए। जहाँ उन्होंने अपने पिता को मर्सिडीज़ गिफ्ट की।
जब इस बारे में पंकज कपूर से पूछा गया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की, "हाँ यह सच है। मेरे बेटे ने मुझे कर तौफे में दी है। मैं खुश हूँ कि मेरा जन्मदिन इतने शानदार तरीके से मनाने के लिए मेरा पूरा परिवार इकठ्ठा हुआ। पूरे परिवार और दोस्तों के प्रेम का इस तरह से मिलना सचमुच बहुत बड़ी बात है।
जहाँ शाहिद ने उन्हें कार गिफ्ट की है वहीं उनकी पत्नी सुप्रिया पाठक ने भी उन्हें छोटी-छोटी बहुत सी चीजें तौफे में दी है। सुप्रिया के दिए तौफ़ों पर पंकज कहते है, "मैं इन चीजों के बारे में खुलासा तो नही करना चाहता लेकिन ये कह सकता हूँ, कि ये वो सारी चीजें हैं, जिन्हें मैं मांग सकता था। मुझे उन्होंने पूरे 153 तौफे दिए है।
इस पार्टी में शाहिद के कुछ दोस्त और साथी भी शामिल थे। जिनमें उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड विद्या बालन भी थी।
उनके अलावा, सुधीर मिश्रा, विधु विनोद चोपड़ा और नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान भी शामिल थे।
Friday, May 30, 2014 11:42 IST