अभिनेत्री-फिल्म निर्मात्री लारा दत्ता को फिल्म निर्माण अच्छा लग रहा है। लेकिन साथ ही वह यह भी कहती हैं कि फिल्म बनाना आसान नहीं है।
लारा ने वर्ष 2011 में फिल्म 'चलो दिल्ली' से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने बताया, "मैं कैमरे के पीछे बहुत सी चीजें कर रही हूं, इसलिए मेरे लिए वह एक नया चरण है और मुझे फिल्म बनाने में मजा आ रहा है।"
'चलो दिल्ली' में लारा और विनय पाठक ने अभिनय किया था। फिल्म निर्देशन को लेकर क्या योजना है? इस सवाल के जवाब में लारा ने कहा, "मैं निर्देशन की जल्दी में नहीं हूं। फिलहाल फिल्म निर्माण का बहुत सारा काम चल रहा है। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।"
फिल्म बनाने के अलावा लारा की टेलीविजन धारावाहिक बनाने की भी योजना है।
Saturday, May 31, 2014 13:19 IST