अभिनेता अमित साध पिछले दिनों चोटिल हो गए थे और उनके पैर में चोट आ गई थी। लेकिन वह अब बिलकुल ठीक हो हैं और अपनी फिल्म ''गुड्डू रंगीला' के एक महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके लिए वह अपनी फिल्म के कलाकारों और कर्मियों के शुक्रमंद है।
अमित ने एक बयान में कहा, "हर कोई बहुत मददगार रहा। सभी कलाकार और कर्मी विशेषकर सुभाष कपूर सर और उन सभी ने सेट पर लौटने के बाद मेरा बहुत अच्छा ध्यान रखा।"
उन्होंने कहा, "पैर की चोट ठीक होने के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। मेरा मानना है कि अगर आप बुरे हालात को भी सकारात्मक रूप से लें तो यह भी आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।"
हाल में फिल्म की शूटिंग मुंबई के करीब वाई में पूरी हुई।
Saturday, May 31, 2014 14:34 IST