अभिनेता विवेक ओबेरॉय 'जील रेनवियर' के ब्रांड अंबेस्डर बन गए है। यह भारतीय ब्रांड बारिश से बचाव के कपड़े तैयार करता है। इसने महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के लिए बारिश से बचाव के कपड़ों की नई श्रृंखला लांच की है।
यह कंपनी, मौसमी कपड़े बनाने वाली एन.जेड. सीजनल वियर कंपनी का हिस्सा है। 37 वर्षीय विवेक इसके नए विज्ञापन में नजर आए है। कंपनी के 300 से 1500 रुपये तक की दरों के बारिश में पहनने वाले कपड़े महाराष्ट्र गोवा, केरल और अन्य मुख्य राज्यों में उपलब्ध होंगे।
जीन रेनवियर के प्रबंध निदेशक दिनेश जी. त्रिवेदी ने बाताया, "हमारे पास अच्छी उत्पाद श्रृंखला, मजबूत वितरण नेटवर्क है और सालों में हमने ब्रांड की अच्छी ख्याति अर्जित की है।"
उन्होंने कहा, "हम भारतीय मानसून में बेहतर रेनवियर के लिए अपना वितरण नेटवर्क बढ़ाकर पूरे देश के उपभोक्ताओं तक पहुंचने बनाने की सोच रहे है।"
Saturday, May 31, 2014 14:36 IST