बालीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म का नाम 'शमिताभ' होने की चर्चा है। जाने माने निर्देशक आर.बाल्की अमिताभ को लेकर इन दिनों एक फिल्म बना रहे है। चर्चा है कि इस फिल्म का नाम 'शमिताभ' रखा गया है।
इस बारे में पूछे जाने पर आर.बाल्की ने कहा, फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके पूरा हो जाने के बाद ही इसके बारे में कोई बात करना बेहतर होगा। फिलहाल मैं अमिताभ, धनुष और अक्षरा के साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में धनुष और कमल हासन की बेटी अक्षरा हसन की भी मुख्य भूमिका में है। अक्षरा हसन इस फिल्म से बालीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। इससे पहले आर बाल्की अमिताभ को लेकर चीनी कम और पा जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके है।
Saturday, May 31, 2014 14:46 IST