निर्देशक साजिद खान ने अपनी फिल्म 'हिम्मतवाला' की असफलता का जिम्मेवार अपने अक्खड़पन को देते हुए कहा कि शुक्र है 'हिम्मतवाला' असफल हो गई।
साजिद ने अपनी अगली फिल्म 'हमशक्ल्स' के लिए रखी प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि मैं अब बदल गया हूं। मैं तब बहुत अक्खड़ था और मैं ध्यान आकर्षित के लिए कुछ भी कह और कोई भी बयान दे रहा था।
अब मैं ढर्रे पर लौट आया हूं। शुक्र है कि 'हिम्मतवाला' असफल रही। मैं बीच में पूरी तरह भटक गया था।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि लोग एक फिल्मकार के रूप में मेरी इज्जत करें। 'हे बेबी' ने अच्छा कारोबार किया था। उसके बाद 'हाउसफुल' भी अच्छी चली, इसलिए मैं चाहता था कि लोग मुझे गंभीरता से लें। मुझे खुशी है कि 'हिम्मतवाला' नहीं चली।
साजिद की 'हमशक्ल्स' 20 जून को रिलीज होनी है।
Saturday, May 31, 2014 14:52 IST