Bollywood News


​​हल्के-फुल्के स्टंट भी जान​ ​लेवा​ साबित हो सकते है​​ :​ अक्षय

अक्षय ​कुमार ​अपनी फिल्मों में अपने स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते है। अपनी आगमी फिल्म ​'​हॉलीडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ डयूटी​' में भी एक स्टंट में उन्होंने एक इमारत की छत से छलांग लगाई और ​इसके बाद ​हिंसक हाथापाई की।​ ​अक्षय का मनना है कि स्टंट छोटा हो या बड़ा उसमें सावधा​नी बरतने की जरूरत रहती है।

​जब उसने पूछा गया कि खतरनाक स्टंट या करतब करने के लिए चुस्त शरीर​,​ अच्छी यादाश्त जरूरी है? उन्होंने बताया कि मैं इस बात से सहमत हूं लेकिन यह बात सिर्फ मुश्किल स्टंट पर ही लागू नहीं होती। छोटे या हल्के-फुल्के स्टंट भी आपकी जान ले सकते है।​​

​ ए.आर. मुरूगादास निर्देशित ​'​हॉलीडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ डयूटी​' के लिए मशहूर ब्रिटिश स्टंटमैन ग्रेग पॉवेल को लिया गया है​,​ जिससे ​हर एक स्टंट ​अच्छे से हो ​सके। अक्षय कहते हैं कि मारधाड़ दृश्य निश्चित रूप से दर्शकों को चौंकाएंगे।​

​ 46 वर्षीया अक्षय फिल्म में सेना के अधिकारी की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि मेरे निर्देशक को यर्थाय से प्यार है।​ यही वजह है कि जब आप मारधाड़ वाले दृश्य देखेंगे तो हैरान होंगे। यह सब असली मारधाड़ है। मुझे एकेआईआरयू (मार्शल आर्ट का एक रूप) करने को मिली।​

​ ​अक्षय और सोनाक्षी की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म 6 जून को प्रदर्शित होगी।

End of content

No more pages to load