अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में अपने स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते है। अपनी आगमी फिल्म 'हॉलीडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ डयूटी' में भी एक स्टंट में उन्होंने एक इमारत की छत से छलांग लगाई और इसके बाद हिंसक हाथापाई की। अक्षय का मनना है कि स्टंट छोटा हो या बड़ा उसमें सावधानी बरतने की जरूरत रहती है।
जब उसने पूछा गया कि खतरनाक स्टंट या करतब करने के लिए चुस्त शरीर, अच्छी यादाश्त जरूरी है? उन्होंने बताया कि मैं इस बात से सहमत हूं लेकिन यह बात सिर्फ मुश्किल स्टंट पर ही लागू नहीं होती। छोटे या हल्के-फुल्के स्टंट भी आपकी जान ले सकते है।
ए.आर. मुरूगादास निर्देशित 'हॉलीडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ डयूटी' के लिए मशहूर ब्रिटिश स्टंटमैन ग्रेग पॉवेल को लिया गया है, जिससे हर एक स्टंट अच्छे से हो सके। अक्षय कहते हैं कि मारधाड़ दृश्य निश्चित रूप से दर्शकों को चौंकाएंगे।
46 वर्षीया अक्षय फिल्म में सेना के अधिकारी की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि मेरे निर्देशक को यर्थाय से प्यार है। यही वजह है कि जब आप मारधाड़ वाले दृश्य देखेंगे तो हैरान होंगे। यह सब असली मारधाड़ है। मुझे एकेआईआरयू (मार्शल आर्ट का एक रूप) करने को मिली।
अक्षय और सोनाक्षी की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म 6 जून को प्रदर्शित होगी।
हल्के-फुल्के स्टंट भी जान लेवा साबित हो सकते है : अक्षय
Saturday, May 31, 2014 16:06 IST
