आशुतोष गोवारिकर ने एक लंबी खोजबीन के बाद प्रोजेक्ट तय कर लिया है। जिसका नाम रखा गया है, 'मोहन जोदड़ो' ये फिल्म 2600 ईसा पूर्व, प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है। और साथ ही एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। फिल्म के हीरो के तौर पर ऋतिक उन्हें सबसे फिट लगे है। लेकिन फिल्म की अभिनेत्री अभी तक तय नही है।
लेकिन मजेदार बात ये है कि फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियां इस फिल्म में काम करने के लिए क्रेज़ी है। हालाँकि निर्माता ने किसी को अभी तक फिल्म के लिए नहीं चुना है लेकिन कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ये दावा है कि उन्होंने इस फिल्म के प्रस्ताव ठुकरा दिए है।
फिल्म के लिए जिन नामों की चर्चा है उनमें करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए करीना कपूर, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को प्रस्ताव दिए गए थे।
वहीं एक खबर ये भी सुनने में आई कि सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म निर्माता से इस प्रोजेक्ट के संबंध में मिली। यही नही अनुष्का भी इसी श्रेणी में शामिल है। उन्होंने भी फिल्म में लिए जाने की संभावनाओं के बारे में सोचकर गोवारिकर से मीटिंग की।
हालाँकि अनुष्का शर्मा के वक्ता ने इस बात से इंकार करते हुए कहा, "इसमें कोई सच्चाई नही है।
देखा जाए तो ऐसा पहली बार नही है जब, किसी फिल्म के लिए इतनी सारी अभिनेत्रियों के नाम की चर्चा रही हो, जिसके लिए कई सारी अभिनेत्रियां एक साथ क्रेज़ी है। अभिनेत्रियों में ऐसा ही कुछ क्रेज़ सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' के लिए भी था।
एक सूत्र के अनुसार, 'जब तक फिल्म निर्माता फिल्म के लिए कास्ट तय करते है, तब तक कई नाम फिल्म के चारों तरफ घुमते रहते है। ऐसे में निर्माता किसी को दुःख ना हो इसलिए खबर से इंकार भी नहीं कर पाता। एक अभिनेत्री के लिए ये एक खेल हो सकता है जिसमें, जिसमें वह अपने-आप को अपने दूसरे प्रतिद्वंदियों के समक्ष श्रेष्ठ साबित करना चाहती हो। कई बार इन नामों के बारे में उनके करीबियों द्वारा भी चर्चा चलाई जाती है। ये उन्हें फिल्म के बड़े टिकेट दिलाने का एक रास्ता भी होता है।
लेकिन इन सारी चर्चाओं के बीच एक बात ये भी है कि गोवारिकर ने अभी तक इस बात पर चुप्पी साध रखी है।
तरण आदर्श ट्वीट करते है, "आज कल कास्टिंग को लेकर चर्चाएं एक चलन बनते जा रहे है। एक फिल्म निर्माता अभिनेताओं के एक अलग संयोजन को चाह सकता है। अगर यह एक पीरियड ड्रामा है, तो वह एक परीक्षण भी करा सकता है। लेकिन इस मतबल ये नही है कि वह सभी फिल्म हों। एक फिल्म निर्माता एक जगह पर फिल्म का शूट कार्यक्रम बना सकता है लेकिन जरूरी नही कि उस वक़्त अभिनता के पास वक़्त हो। या ऐसा भी हो सकता है कि तब तक अभिनेता को कोई दूसरा प्रस्ताव मिल जाए और वह दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर ले।