नवोदित अभिनेता सूरज पंचोली और टाइगर श्रॉफ के बीच प्रतिद्वंदिता जैसी कोई चीज नहीं है। वास्तव में वे तो एक-दूसरे की तारीफ करते है।
सूरज ने अपनी आगामी पहली फिल्म 'हीरो' की शूटिंग से छुट्टी लेकर अपने कुछ दोस्तों संग एक उपनगरीय सिनेमाघर में टाइगर की पहली फिल्म 'हीरोपंती' देखी।
सूरज ने कहा, "सबसे पहली बात, टाइगर और मैं एक-दूसरे के करीब हैं क्योंकि हमारे पिता समकालीन है। इसलिए हम एक-दूसरे को बचपन से जानते है। दूसरी बात, मैं टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ की फिल्म 'हीरो' का रीमेक कर रहा हूं। टाइगर के पिता के बहुत से प्रशंसकों को लगता है कि 'हीरो' का रीमेक टाइगर को करना चाहिए।"
सूरज कहते हैं कि उन्हें फिल्म में टाइगर का काम पसंद आया। अभिनेता आदित्य पंचोली के लाडले बेटे सूरज ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं कभी टाइगर के जैसा डांस और स्टंट कर सकता हूं। इन क्षेत्र में वह मुझसे आगे है।
उन्होंने कहा, "उनकी पहली फिल्म रिलीज हो चुकी है, जबकि मेरी अगले साल रिलीज होने जा रही है। इसलिए अगर मेरा कोई निकट प्रतिद्वंदी
है, तो वह है हर्षवर्धन कपूर (अनिल कपूर के बेटे)।"
वहीं, टाइगर कहते हैं कि वह सूरज की 'हीरो' देखने का इंतजार नहीं कर सकते। उन्हें भी लगता है कि सूरज से मुकाबले या प्रतिद्वदिता जैसी कोई बात नहीं है।
टाइगर ने कहा, "हम समकालीन है। लेकिन हमारी अपनी खुद की एक अलग व्यक्तिगत छवि होगी। मैं सूरज के पिता आदित्य पंचोली के जोश से बहुत प्रभावित हुआ था..जब सूरज की 'हीरो' रिलीज होगी तो मेरे पिता और मैं सूरज का हौंसला बढ़ाने के लिए वहां होंगे।"
Sunday, June 01, 2014 11:57 IST