अमिताभ बच्चन भले ही हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित एवं दिग्गज कलाकार हों, लेकिन यह चीज उन्हें शूजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' के लिए अभ्यास करने से नहीं रोक पाई। इस फिल्म में वह पहली बार अभिनेता इरफान खान के साथ नजर आएंगे।
हालांकि,इरफान का शेड्यूल काफी व्यस्त होगा क्योंकि वह एक साथ मुंबई और लॉस एंजेलिस में शूटिंग कर रहे होंगे। अपनी व्यस्तता के बावजूद वह भी
'पीकू'के लिए अभिनय कार्यशाला में हिस्सा लेने को राजी हो गए।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया ,"यह पहला मौका है जब इरफान रूपहले पर्दे पर बिग बी के साथ नजर आएंगे..उन्होंने शूजीत से दोनों के बीच एक बढ़िया सामंजस्य बैठाने के लिए कहा है,विशेषकर इसलिए क्योंकि 'पीकू' में बिग बी और इरफान के दृश्य बहुत गंभीर है।"
वहीं , सरकार कहते हैं कि चार प्रमुख कलाकारों-अमिताभ, इरफान, दीपिका पादुकोण और जीशू सेनगुप्ता द्वारा कार्यशालाओं के लिए समय निकाल पाना आसान नहीं था।
उन्होंने कहा, "बच्चन साहब, इरफान, दीपिका और जीशू ये सभी बहुत व्यस्त कलाकार है। लेकिन वे अपने अतिव्यस्त शेड्यूल में से रिहर्सल के लिए समय निकालने के लिए कतई नहीं हिचकिचाए।
सरकार का मानना है कि कार्यशालाएं जरूरी हैं विशेषकर 'पीकू' के लिए। वह 'मद्रास कैफे' फिल्म का निर्देशन कर चुके है।
सरकार ने कहा, "यह एक बहुत वास्तविक कहानी और मनोभाव है, न कि सिनेमाई कहानी..उन्हें बताया गया कि हम जब तक कार्यशालाओं में नहीं चले जाते, शूटिंग शुरू नहीं कर सकते।"
उन्होंने कहा, "वे सभी जुलाई के अंत में शूटिंग शुरू होने से पूर्व कई सप्ताहों तक मेरे साथ कार्यशालाओं में शामिल हो रहे हैं।"
Sunday, June 01, 2014 12:15 IST