आगामी फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' पहला पोस्टर जारी किए जाने के साथ ही विवादों में फंस गई है । लेकिन निर्देशक के. सी. बोकाडिया अपने इरादे पर अटल है।
उन्होंने कहा है कि वे दबाव में आकर अपनी फिल्म का पोस्टर नहीं बदलेंगे। फिल्म के पोस्टर में लीड हीरोइन मल्लिका शेरावत को लाल बत्ती वाली गाड़ी के ऊपर बैठा दिखाया गया है और उनके शरीर पर तीन रंगों वाला झंडा लिपटा है।
'प्यार झुकता नहीं' और 'जनता की अदालत' जैसी फिल्में बना चुके बोकाडिया ने बताया कि राजस्थान की कुछ पॉलिटिकल पार्टी मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की योजना बना रही हैं। यह बात मुझे अपने वकील से पता चली।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी फिल्म के पोस्टर का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है और यदि कोई जबरदस्ती अपनी पार्टी को हमारी फिल्म से जोड़ना चाहता है, तो यह हमें स्वीकार्य नहीं होगा। कांग्रेस का दावा है कि उनका पार्टी फ्लैग पोस्टर में दिखाए गए झंडे से मिलता है। कांग्रेस के फ्लैग में हाथ का निशान है, जबकि हमारे पोस्टर में ऎसा निशान नहीं है। यदि झंडे का रंग एक-सा भी है, तो यह हमारी तरफ से इंटेशनली नहीं है।
बोकाडिया निर्देशित फिल्म भंवरी देवी हत्याकांड पर आधारित है। इसमें ओम पुरी, नसीरूद्दीन शाह , अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा और राजपाल यादव जैसे कलाकार है। बोकाडिया ने कहा कि लोग हमारी फिल्म को निशाना बना रहे हैं , क्योंकि वे नहीं चाहते कि हमारी फिल्म प्रदर्शित हो। पोस्टर को बदलने का कोई वैलिड रीजन तो होना चाहिए, मैं प्रेशर में आकर अपनी फिल्म का पोस्टर नहीं बदलूंगा।
Monday, June 02, 2014 15:56 IST