बरखा सेनगुप्ता अपराध टेलीविजन कार्यक्रम 'एनकाउंटर' की एक कड़ी की है। उनका कहना है कि वह जल्द छोटे पर्दे पर एक अन्य कार्यक्रम में नजर आएंगी। जब उनसे टेलीविजन पर धारावाहिक करने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं टेलीविजन पर वापसी करना पसंद करूंगी।"
अभिनेता इंद्रनीली सेनगुप्ता की पत्नी बरखा ने बताया, "मेरी बेटी मीरा अब ढाई साल की हो गई है और उसका ध्यान रखा जा सकता है। मैं इसका खुलासा नहीं करूंगी, लेकिन दर्शक जल्द मुझे एक टेलीविजन धारावाहिक में देखेंगे।"
वह अपने पति के साथ काम करना पसंद करेंगी। रियलिटी शो भी उनकी इच्छा सूची में शुमार हैं। बरखा ने कहा, "मैं फिट रहने को लेकर जुनूनी हूं। मैं स्टंट आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी' करना चाहूंगी। मैं स्टंट करना पसंद करूंगी और कुछ ऐसा, जो साहसिक हो।" उन्होंने धारावाहिक 'परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी' में अतिथि भूमिका भी निभाई थी।
Monday, June 02, 2014 15:56 IST