एक बार फिर से जल्द ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन टीवी पर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के मेजबान के रूप में वापसी करने जा रहें है।
लेकिन उनकी छोटे पर्दे की यात्रा यहीं खत्म नहीं होती। वह अपने पहले टेलीविजन धारावाहिक 'युद्ध' में भी नजर आएंगे ।अनुराग कश्यप निर्देशित उनके पहले धारावाहिक का ट्रेलर इस समय सोनी एंटरटेंमेंट चैनल पर प्रसारित हो रहा है। कार्यक्रम का आधिकारिक लॉन्च रविवार को होगा ।
बिग बी ने कहा , "मैं जिस नए टेलीविजन धारावाहिक में काम कर रहा हूं। उसका प्रोमो या पहला ट्रेलर आज (रविवार) आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के फाइनल के दौरान सामने आएगा ।"
इसका प्रोमो यूट्यूब पर 31 मई को प्रकाशित हुआ था और एक दिन के भीतर ही इसे 8,472 बार देखा गया था।
धारावाहिक में सारिका और के के मेनन भी है।
Monday, June 02, 2014 15:56 IST