इस जीवनी को इसके पहले दिलीप कुमार के 91वें जन्मदिन पर पिछले वर्ष दिसंबर में जारी किया जाना था। इसे दिलीप कुमार की पारिवारिक मित्र, लेखिका उदय तारा नायर ने लिखा है। शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि जीवनी जारी किए जाने के मौके पर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर भी उपस्थित रह सकती है।
भारतीय रजत पट के एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार ने हिंदी फिल्म जगत को अपने जीवन के छह दशक दिए हैं और उन्होंने 'ज्वार भाटा', 'मेला', 'नया दौर', 'देवदास', 'मधुमती' और 'मुगल-ए-आजम' जैसी यादगार फिल्में दी है। दिलीप कुमार की आत्मकथा को जारी किए जाने के कार्यक्रम का प्रबंधन, आयोजन सामरा प्रोडक्शंस, एस्ट्रस टैलेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट और एमओएच एंटरटेनमेंट कर रहे है।