वैसे तो शॉटगन शत्रुघ्न की लाड़ली बेटी सोनाक्षी सिन्हा को हम सभी एक अभिनेत्री के तौर पर पहचानते है। 2 जून 1987 को जन्मी सोनाक्षी के बारे में बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेत्री के तौर पर नही बल्कि एक ड्रैस डिजाइनर के तौर पर की थी।
आज 27 वें साल में कदम रख रही सोनाक्षी ने एक अभिनेत्री के तौर पर सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' (2010) से शुरुआत की थी। जिसके लिए उन्होंने वार्षिक केन्द्रीय यूरोपीय बॉलीवुड पुरस्कार में 'सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक अभिनेत्री' और अप्सरा फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड पुरस्कार में 'बेहतरीन महिला डेब्यू' जैसे पुरुस्कार भी जीते थे।
जिसके बाद उन्होंने 'दबंग 2', 'राउडी राठोर' और 'लुटेरा' जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया। लेकिन फिल्मों से पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर से 2005 में की थी। जिसमें उन्होंने फिल्म 'मेरा दिल लेके देखो' की कॉस्ट्यूम डिजाइन की थी। यही नहीं वह 2008 में लैक्मे फैशन वीक में रैम्प पर भी कैट वॉक में नाम दर्ज करा चुकी है।
अपनी फ़िल्मी शुरुआत से लेकर अब तक सोनाक्षी ने अब तक 12 फिल्मों में काम किया है, वहीं 'हॉलिडे', 'एक्शन जैक्शन'और 'तेवर' जैसी तीन फ़िल्में कतार में है।
साथ ही सुनने में ये भी आया है कि सोनाक्षी भविष्य में फ़िल्में भी निर्देशित करेंगी। यानी कहा जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा एक बहुप्रतिभा की धनी अभिनेत्री है।
Monday, June 02, 2014 15:56 IST