विद्या अपनी अगली फिल्म ' बॉबी जासूस' में एक जासूस की भूमिका निभा रही है। विद्या का कहना है कि उनका किरदार लोकप्रिय भारतीय जासूस करमचंद के प्रति एक श्रद्धांजलि है, जिसे पंकज कपूर ने निभाया था।
'करमचंद' 1980 के दशक का एक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक था। यह भारत के सबसे बड़े जासूसी धारावाहिकों में से एक था।
विद्या ने कहा, "जासूसी फिल्मों के आने से पहले तक शायद करमचंद ही एकमात्र ऐसा कार्यक्रम था। हमने तो फिल्म के एक डायलॉग में करमचंद और उनकी सहायक किट्टी के प्रति श्रद्धांजलि दी है।"
उन्होंने कहा, "फिल्म की वर्कशॉप के दौरान मैंने करमचंद की तरह अभिनय करने को याद किया। मैं पंकज कपूर से मिली और मैं कहना चाहती थी, 'बॉबी करमचंद की छटी औलाद है' लेकिन मैं ऐसा कर नहीं पायी।"
'बॉबी जासूस' चार जुलाई को रिलीज होनी वाली है। यह हैदराबाद की पृष्ठभूमि में बनी है और विद्या हैदराबादी भाषा धड़ल्ले सेबोलती है।
Monday, June 02, 2014 15:56 IST