एक इवेंट पर ओलंपिक कांस्य विजेता साइना ने खुद ये बात कही। वह कहती है, " मुझे लगता है कि मेरे किरदार के साथ दीपिका ही हैं जो न्याय कर सकती है। पहली बात तो लोगों को उस चरित्र के साथ जुड़ा होना चाहिए और दूसरी बात कि वह काफी लोकप्रिय भी है। वह इस किरदार के लिए एकदम बेहतर चुनाव रहेंगी।
साइना जानती है कि दीपिका एक बेहतरीन अदाकारा तो हैं ही साथ ही वह बैंडमिंटन के क्षेत्र से भी जुडी हुई है। वह इसके बारे में अच्छी जानकारी रखती है। वह खेल के सारी क्रियाओं की जानकारी रखती है। मैंने उन्हें खेलते हुए देखा हैं और वह बहुत अच्छा खेलती है।
साथ ही वह महेश के फिल्म निर्माण के बारे में कहती है कि वैसे तो केवल वहीं इस फिल्म को एक अंतिम कट दे सकते है। लेकिन अभिनय के लिए दीपिका ही सही चुनाव है।
वहीं महेश भट्ट ने भी इस खबर की पुष्टि की है, "इस मामले में मेरा एक सार्थक डॉक्यूमेंट बनाने के लिए एक ईमानदार इरादा है। जिसमें साइना के जीवन पर बेहद बारीकी से संजोया जाएगा। हालाँकि अभी प्रोजेक्ट अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। अभी इसे हरी झंडी मिलना बाकी है और एक बार यह हो जाता है तो मुझे पूरा यकीन है कि मैं इस पर बहुत बेहतर तरीके से काम करूँगा।
वहीं साइना भी अपनी इस बायोपिक को लेकर बेहद उत्साहित है। वह कहती है कि वह अभी कैमरे का सामना करने के लिए तैयार नहीं है। मैं चाहती हूँ कि लोग सिर्फ मुझे मेरे खेल के लिए ही जाने, इसके अलावा नही। एक और बात कि अगर आपको केंद्रित होना पड़ता है अगर आप एक बार भटके तो फिर आप भटक ही जाते है, और अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाते। इसलिए ये मेरी तरफ से एक सचेत प्रयास है कि लाइम लाइट से बचें। अगर फिल्म बनती हैं तो यह सिर्फ मेरे शघर्ष और मेरी उपलब्धियों को ही दिखाएगी।"