अभिनेता कुनाल खेमू अब अपनी आगामी फिल्म 'गुड्डू की गन' के लिए पूर्वी महानगर में शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे मजेदार फिल्म है।
'गुड्डू की गन' में खेमू बांग्ला अभिनेत्री पायल सरकार के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। सरकार इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
31 वर्षीय कुनाल ने यहां कहा, "मेरे ख्याल से यह मेरी अब तक की सबसे मजेदार फिल्म है। मैं कोलकाता में वाशिंग पाउडर के विक्रेता की भूमिका में हूं, जो बिहार से ताल्लुक रखता है। वह एक बिहारी की तरह उतावला है।" पायल बांग्ला के प्रांतीय फिल्मोद्योग का जाना-माना चेहरा हैं। वह आशा करती हैं कि इससे बॉलीवुड में दमदार प्रवेश मिलेगा।
'गुड्डू की गन' मेरी सबसे मजेदार फिल्म: कुणाल
Tuesday, June 03, 2014 19:03 IST
