'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से अपनी एक अलग और बड़े पैमाने पर पहचान बनाने वाले हास्य कलाकार कपिल शर्मा अब एक फिक्शन आधारित टीवी शो में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं।
जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को सच बताया। उन्होंने धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' की शूटिंग लोकेशन पर कहा, "मेरी फिक्शन में कोई दिलचस्पी नहीं है , मैं तो शुरुआत से ही लाइव शो और दर्शकों के सामने प्रस्तुतियां दे रहा हूं। लेकिन भविष्य में दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिक्शन का सहारा लेना पड़े तो हिचकूंगा नहीं।"
कपिल ने इस धारावाहिक के लिए एक विशेष दृश्य की शूटिंग की। जिसमें वह ' बहू नं.1' प्रतियोगिता के ग्रैंड फाइनल के निर्णायक होंगे। कपिल ने कहा, "मैं फिक्शन आधारित कार्यक्रमों के साथ सहज नहीं हूं, लेकिन भविष्य के बारे में कोई नहीं जानता।"
फिलहाल तो कपिल यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की फिल्म 'बैंक-चोर' से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं । फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होनी है।
Tuesday, June 03, 2014 19:03 IST