बॉलीवुड भी टैटू के शौंक से अछूता नही है। दूसरे ही बॉलीवुड कलाकारों की तरह अब सोनाक्षी सिन्हा पर भी टैटू का भूत सवार हो गया है। उन्होंने भी अपने 27वें जन्मदिन पर अपने गले पर एक टैटू बनवाया है।
मजेदार बात ये है कि सोनाक्षी को लगता है कि उनका ये नया इंक स्टार उनके जीवन में एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक फोटो के साथ पोस्ट किया है, "आश्चर्य! मेरे जन्मदिन पर मुझे मेरा तौफा ये टैटू है... अब मेरे ये मार्गदर्शक सितारा हमेशा मेरे साथ रहेगा।"
Tuesday, June 03, 2014 19:03 IST