हाल ही में कैट को फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग के दौरान कैपटाउन में देखा गया। वह फिल्म के किसी दृश्य को शूट कर रही थी। इस दौंरान कैट एक बार फिर से चश्मे में नजर आई।
इन दिनों कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर दक्षिण अफ्रीका के कैपटाउन में फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में व्यस्त है। ज्ञात हो तो कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि रणबीर तो दक्षिण अफ्रीका पहले ही पहुंच चुके है वहीं अब कैट भी वहां पहुंचने की तैयारी में है।
Tuesday, June 03, 2014 19:03 IST