असीम ने इस फिल्म को जाजू की बॉयोपिक बताया है। प्रियंका को लगता है कि यह फिल्म उनके निजी एवं पेशगत जीवन के ईद-गिर्द हो सकती है जो कि उनकी निजता का उल्लंघन है। प्रियंका ने नोटिस की एक कॉपी जाजू को भी भेजी है।
असीम मर्चेंट कहते है, "हम इस प्रोजेक्ट पर अब आगे कार्यवाही कर रहें है और किसी भी रणनीति का शिकार नही होना चाहते। हम पहले ही उनके नोटिस का जवाब दे चुके है।
वहीं निर्माता के वकील अलंकार कृपकेकर का कहना है कि मर्चेंट अब अपनी योजना पर आगे काम करने जा रहे है, और वह प्रियंका के पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू की फिल्म बनाना चाहते है।"
वह आगे कहते है, "मैं हम जाजू की फिल्म '67 डेज' पर काम करने का अधिकार रखते है। और हम इस प्रोजेक्ट को बनाने जा रहे है। फिल्म पर रोक की खबरें झूठी है।
फिल्म, अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। क्योंकि अभी तक हमने फिल्म की स्क्रिप्ट नही लिखी है। मानहानि के लिए के रूप में, हम क्यों किसी को बदनाम करेंगे। यह प्रकाश जाजू की एक कहानी है और हम इस पर दृढ होने जा रहे है।
वहीं अपनी तरफ से बयान देते हुए असीम कहते है कि हमें प्रोजेक्ट के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नही है। हमने प्रकाश जाजू की फिल्म के अधिकारों को खरीदा है। नही मैं फिल्म की स्क्रिप्ट किसी को नही दिखा रहा हूँ।
यहाँ यह ध्यान में रखा जा सकता है कि प्रियंका के वकील ने भी एक नोटिस भेजा है। वहीं प्रियंका ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि फिल्म का विषय मेरी व्यक्तिगत सूचनाओं को उजागर करने वाला नही होना चाहिए।