श्रद्धा कपूर फिल्म 'एक विलेन' के गीत 'गलियां' को मिल रहीं प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। खास बात ये है कि ये गीत श्रद्दा कपूर की आवाज से सजा पहला गीत है।
श्रद्धा के इस गीत को काफी सकारात्मक प्रतिक्रियां मिल रही है और इस बात से वह अति उत्साहित हैं। उन्होंने अपने एक बयान में खुद कहा, "जो प्रतिक्रिया मेरे इस वर्जन 'गलियां' को मिल रही हैं, मैं उस से बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ। यहाँ तक कि ट्विटर पर भी इसे गजब की प्रतिक्रियां मिल रहीं है।"
इस गाने को फिल्म के ट्रेलर में भी शामिल किया गया है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
Tuesday, June 03, 2014 19:03 IST