'कृष' सीरीज की सफलतम फ़िल्में देने वाले ऋतिक और राकेश रोशन एक बार फिर से अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए एकजुट होने जा रहें है।
एक सूत्र के अनुसार, "ऋतिक के उनके पिता के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर कितनी ही चर्चाएं रही है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि ऋतिक का अगला प्रोजेक्ट अब कृष की अगली सीरीज ही होगी।
लेकिन वास्तविकता ये है कि दोनों बाप-बेटे इस वक़्त एक नए प्रोजेक्ट के लिए फिर से हाथ मिला रहे हैं। अभी तक सिर्फ फिल्म की स्क्रिप्ट ही तय हो पाई है।
ऋतिक के करीबी एक सूत्र का कहना है, "हालाँकि 'कृष 4' के लिए एक अभूतपूर्व पैमाने पर योजना बनाई जा रही है। वहीं इसके अलावा राकेश रोशन ऋतिक के साथ एक और बड़े प्रोजेक्ट बनाने की सोच रहें है, जिसमें ऋतिक मुख्य भूमिका में होंगे। लेकिन अभी तक सभी जानकारियां गुप्त रखी गई है। लेकिन इस बार ऋतिक एक दम अलग अवतार में होंगे।
ऋतिक और राकेश से इस बारे में बात नही हो पाई है।
Tuesday, June 03, 2014 19:03 IST