हंसल मेहता की फिल्म 'सिटिलाइट' बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसने हफ्ते के शुरुआत में 3.57 करोड़ की कमाई कर ली है।
प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं, "'सिटिलाइट' ने शुक्रवार को एक धीमी शुरुआत की, लेकिन शनिवार और रविवार को इसमें उभार आया है। साथ ही आईपीएल ने भी फिल्म के व्यापार पर असर डाला है। लेकिन इसके बावजूद इसने ठीक-ठाक बिजनेस किया। वहीं 'कुक्कू माथुर की झंड हो गयी' मुश्किल से एक करोड़ रुपये ही कमा पाई।
हालाँकि व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म आशा के अनुसार प्रदर्शन नही कर पाई है। फिल्म और भी अच्छा कर सकती थी।सिटिलाइट एक अच्छी फिल्म है, और काफी अच्छी आलोचनाएं मिली है। लेकिन जिस तरह के व्यापारिक मुनाफे की उम्मीद की गई थी, यह उन आशाओं पर खरी नही उतर पाई है। वहीं दूसरी तरफ 'एक्स मैन' ने दूसरे हफ्ते में भी, अच्छा व्यापार किया है।"
जबकि अगर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' की बात की जाए तो तरण आदर्श द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी के अनुसार इसने 50 करोड़ कमा लिए हैं। एक प्रदर्शक के अनुसार, "इस फिल्म के संगीत के हिट होने के अलावा फिल्म में टाइगर के एक्शन दृश्य और डांसिंग ने दर्शकों को आकर्षित किया है।"
Tuesday, June 03, 2014 19:03 IST