ऐसा लगता है अमेरिकी एक्शन हीरो सिल्वेस्टर और अपने अक्की के बीच कोई गहरा नाता है। दोनों के बीच में काफी समानताए देखने को मिल रहीं हैं। दरअसल दोनों ने जब से एक साथ काम किया है, तभी से दोनों कहीं ना कहीं एक साथ खबरों में रहते है, या दोनों के कार्य आपस में टकराते है।
अक्की और सिल्वेस्टर ने सबसे पहले 2009 की फिल्म 'कमबख्त इश्क' में एक साथ काम किया था। इसके बाद स्टैलोन की फिल्म 'एस्केप प्लैन' और अक्की की फिल्म 'बॉस' पिछले साल अक्टूबर में ही प्रदर्शित हुई। वहीं एक बार फिर से जहाँ अक्षय की फिल्म 'हॉलिडे' प्रदर्शन के लिए तैयार है वहीं सिल्वेस्टरकी अगली फिल्म 'द सिल्वेस्टर 3' का ट्रेलर उनकी फिल्म के साथ ही रोल होगा।
Wednesday, June 04, 2014 17:35 IST