'बालिकावधू' के शिव को तो आपने देखा ही होगा। अब वही शिव यानी सिद्धार्थ शुक्ला करण जौहर की आगामी फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रहे है।
वह टेलीविजन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 7' में अपनी फिल्म का प्रचार करते नजर आएंगे। पिछले साल सिद्धार्थ इसी शो में प्रतिभागी थे और फिल्म के प्रचार के लिए इसके सेट पर पहुंचकर पुरानी यादों में घिर गए।
सिद्धार्थ ने मंगलवार को शो के सेट पर कहा, "यह बहुत ही याद दिलाने वाला है। यह बहुत सुखद अहसास है कि पिछले साल आप एक प्रतिभागी थे और आज वहां बैठे थे..अब फिल्म के लिए यहां आना वास्तव में बहुत अच्छा अहसास करा रहा है।"
'झलक दिखला जा' सात जून से शुरू हो रहा है। 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने बनाई है। शो के निर्णायकों में से करण भी एक हैं। 11 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट भी हैं।
Thursday, June 05, 2014 14:41 IST