फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' को यूट्यूब पर मिली धमाकेदार प्रतिक्रिया से फिल्म की टीम बेहद खुश है। फिल्म का ट्रेलर 25 मई को यूट्यूब पर आया था और तब से लेकर अब तक, इसे मिली प्रतिक्रिया का आंकड़ा 30 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।
करण जौहर की इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट,और सिद्धार्थ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से खुश करण ने ट्वीट किया है, ' हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' के ट्रेलर को 30 लाख लोगों ने देखा।"
वर्ष 2012 में करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मोद्योग में कदम रखने वाले वरुण ने ट्विटर पर लिखा, "'हम्टी और काव्या के किरदार को प्यार और प्रतिक्रिया देने के लिए शुक्रिया। ट्रेलर को 30 लाख प्रशंसक मिले हैं ।"
शशांक खेतान निर्देशित यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है, जिसमें आलिया और वरुण एकदम देसी अवतार में हैं।
Thursday, June 05, 2014 14:41 IST