अब तक 'जिस्म 2', 'ये साली जिंदगी' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अरुणोदय को भी लगता है कि छवि में बंधने की बात हर किसी को परेशान करती है।
अरुणोदय ने कहा, "फिल्मोद्योग में हर कोई एक ही छवि में बंध जाता है और मेरे साथ भी ऐसा ही है। मैं एक अभिनेता होने के नाते बेहतर फिल्में करना पसंद करूंगा और अगर मुझे एक अच्छा निर्देशक और अच्छी व्यवस्था मिलती है, तो मैं इसे करूंगा।"
ऐसा लगता है कि वह 'मिस्टर एक्स' फिल्म पर बात करने से बच रहे हैं। जिसमें वह एक खलनायक की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा, "मैं इसमें अपने किरदार के बारे में ज्यादा तो नही बता सकता। लेकिन बस इतना ही कह सकता हूँ कि यह एक रोमांचक फिल्म है और मैं इसमें खलनायक की भूमिका में हूं।"
विक्रम भट्ट निर्देशित 'मिस्टर एक्स' में इमरान हाशमी और अमार्या दस्तूर के साथ अन्य कलाकार भी हैं।
छवि में बंधने का डर हर किसी को होता है: अरुणोदय
Thursday, June 05, 2014 14:41 IST
