अक्षय-करीना की सिने-स्क्रीन जोड़ी एक बेहतरीन केमिस्ट्री है। जिसे दर्शकों ने अलग-अलग फिल्मों में पसंद भी किया है। ये जोड़ी एक बार फिर से साथ नजर आने की तैयारी कर रही है।
दरअसल दोनों के जिस फिल्म में साथ आने की चर्चा है उसका नाम है 'सिंह इस ब्लिंग' जिसकी प्रेरणा 'सिंह इस किंग' से ली गई है। फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार, अश्विनी यार्डी के साथ मिलकर करेंगे।
इस फिल्म के लिए अक्षय के साथ जिस अभिनेत्री के नाम की चर्चा है, वह है करीना कपूर। वैसे करीना और अक्षय की जोड़ी इस से पहले भी 'अजनबी', 'तलाश', 'एतराज', 'बेवफा', 'टशन' और 'कमबख्त इश्क' जैसी फ़िल्में साथ में दे चुकी है।
Thursday, June 05, 2014 14:41 IST