आर. माधवन पिछले छह महीने से अपनी आगामी फिल्म 'लाल' की शूटिंग की तैयारी लॉस एंजेलिस में कर रहें हैं। सुनने में आया है कि इस फिल्म में वह एक मुक्केबाज की भूमिका में हैं, और इसके लिए उन्होंने 15 किलोग्राम वजन घटाया है।
माधवन ने इसकी जानकारी वहीं से फोन पर देते हुए कहा, "यह मेरे लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह चुस्त होने का वक्त है। मैं प्रशिक्षण के लिए लॉस एंजेलिस में हूं और अपने किरदार के लिए तैयारी कर रहा हूं। मेरी शारीरिक संरचना और शारीरिक लहजा पूरी तरह बदल गया है। मैं अब एक मुक्केबाज की तरह चलता और सोचता हूं।"
वहीं माधवन ने एक जून को करीबी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया। उन्होंने कहा, "यहां करीबी दोस्तों के साथ बस एक छोटा सा रात्रिभोज था, इसके अलावा कुछ नहीं। बदकिस्मती से मेरी पत्नी सरिता और बेटा वेदांत मेरे जन्मदिन पर यहां नहीं आ सके। वे इस सप्ताह के अंत में मेरे पास आ रहे हैं। हम तीन सप्ताह तक साथ में छुट्टियां मनाएंगे।"
कुछ समय तक पर्दे से दूर रहने वाले माधवन ने कहा, "हर अभिनेता के लिए बहुत जरूरी है कि वह स्वयं को फिर से खोजने के लिए कुछ समय गायब रहे। वरना अंत में आप स्वयं को दोहराने पर आ जाएंगे।"
उन्होंने कहा, "वर्ष 2012 में तमिल में 'वेत्तै' और हिंदी में 'जोड़ी ब्रेकर्स' करने के बाद मुझे आत्मविश्लेषण करने के लिए समय की जरूरत पड़ी। मेरे ख्याल से, मैं अपने करियर के नए चरण की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं।"
उनकी नई फिल्म 'लाल' आंशिक रूप से अमेरिका के पूर्व पेशेवर मुक्केबाज मुहम्मद अली के जीवन से प्रेरित है।
मुक्केबाज की भूमिका के लिए माधवन ने घटाया 15 किलों वजन
Friday, June 06, 2014 16:53 IST
