किंग खान ने सबसे पहले जो शुरुआत की थी वह छोटे पर्दे से ही की थी। लेकिन आज वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता के पद पर खड़े हैं। वहीं वह एक बार फिर से छोटे पर्दे पर दिखेंगे।
छोटे पर्दे का यह शो अनुपम खेर का चैट शो होगा। जिसमें शाहरुख को विशेष तौर पर चैट शो के लिए आमंत्रित किया गया है। शाहरुख इस शो के एक एपिसोड के लिए शूटिंग करेंगे, जिसे जुलाई में कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, "अनुपम अपने शो पर शाहरुख को लाने के लिए बहुत उत्सुक हैं, क्योंकि उनकी ख्याति पाने की कहानी सबसे प्रेरणादायक और प्रीतिकर कहानियों में से एक है।"
Friday, June 06, 2014 16:53 IST