महानायक अमिताभ बच्चन की सासू मां ने अपने अभिनेता दामाद को नए कपड़े, फल देकर और उन पर पंखा झलकर एक पुराने रिवाज 'जमाई श्रुस्ती' को निभाया। इसकी जानकारी बिग बी ने खुद दी है।
बच्चन ने गुरुवार तड़के अपनी बुधवार की दिनचर्या अपने ब्लॉग पर साझा की। महानायक ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, "आज जमाई श्रुस्ती थी..सासू मां ने एक पूजा-अर्चना की और दामाद को भोग लगाया। जया की मां ने बहुत स्नेह के साथ एक बांग्ला रिवाज निभाया। वह यहां जलसा (अमिताभ के घर) आई हैं।"
उन्होंने लिखा, "फल चढ़ाए गए। नए कपड़े दिए। दामाद की हवा करने के लिए हाथ वाले पंखे का प्रयोग किया..कितना पुराना रिवाज है। मुझे पूजा के दौरान यह भी बताया गया कि यह रिवाज कैसे और क्यों शुरू हुआ, लेकिन मैं इसे समझ नहीं सका।"
दिग्गज अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी 3 जून, 1973 को परिणय सूत्र में बंधे थे।
Friday, June 06, 2014 16:53 IST