'हमशक्ल' के शूटिंग सेट की, मजेदार तस्वीरें बीच-बीच में सामने आती ही रहती हैं। इनमें से कुछ तस्वीरों में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और यहाँ तक कि राम कपूर भी महिला के भेष में नजर आ रहें है।
ऐसी ही एक तस्वीर इस बार भी सामने आई है, जिसमें फिल्म के तीनों हीरो, सैफ, राम, और रितेश महिला के किरदार में नजर आ रहें है। लेकिन इस बार ये तीनों अलग-अलग नही बल्कि एक साथ समुंद्र से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं।
सबसे मजेदार बात ये है कि ये तीनों महिला के वेश में काफी हॉरर लग रहें। साथ ही ऐसा लग रहा है कि तीनों ने शर्त लगा रखी हो कि कौन किस से ज्यादा डराता है।
Friday, June 06, 2014 16:53 IST