'बिग बॉस' के पांचवे सीजन से भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाली सनी लियोन को सबसे पहली हिंदी फिल्म करने का मौक़ा 'जिस्म-2' से मिला था। इसके बाद उन्होंने 'रागिनी एमएमएस 2', 'जैकपॉट' जैसी फिल्मों में काम किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सनी कहती हैं कि वह इस बात से खुश हैं कि उन्हें बॉलीवुड में पहचाना जाने लगा है।
सनी कहती हैं, "मैं खुश हूँ कि मुझे यहाँ पहचाना जाने लगा है। लेकिन मुझे ये नहीं पता कि मैं यहाँ एक ख़ास जगह बना भी पाउंगी या नही। मैं अच्छा काम करना चाहती हूँ, और लोगों का मनोरंजन करना चाहती हूँ।"
सनी ने पीटीआई से खास बातचीत के दौरान कहा, "मुझे अभी और मेहनत करनी है। मैं चाहती हूँ कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी फिल्मों को देखे। अभी तो शुरुआत है, एक अभिनेता में अपनी डांसिंग, गीतों और अभिनय के जरिये बॉक्स ऑफिस पर टिकट की बिक्री करवाने की क्षमता होनी चाहिए।"
सनी उनकी फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' को मिली प्रतिक्रया से भी बहुत खुश हैं। वह कहती हैं, "मैने फिल्म के इतना अच्छे से चलने के बारे में नहीं सोचा था। मैंने सोचा था कि सिर्फ मेरे फैंस ही फिल्म देखेंगे। मुझे अचंभा हो रहा है कि एक ही फिल्म से चीजें कैसे बदल जाती हैं।" वह कहती हैं कि इसके बाद से उन्हें और प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए हैं। मुझे लगता है कि अब लोगों को समझ आ रहा है कि मैं यहाँ सिर्फ पांच मिनट के लिए ही नहीं हूँ। मैं इस संसार से बहुत प्रेम करती हूँ।
"मैं कड़ी मेहनत और मनोरंजक कार्य करना जारी रखूंगी। मुझे यकीन है कि इसका नतीजा भी मिलेगा।" वहीं उनके बारे में सुनने में आया था कि आपने अपने लिए सख्त नियम और सीमाएं बना रखी हैं। इस पर सनी का जवाब था, " यह सच नहीं है, मुझे नही पता कि ऐसी बातें कहाँ से आती हैं। मैंने अपने लिए कोई नियम और सीमाएं नही बनाए हैं।"
वहीं अपनी एक आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए सनी कहती हैं कि वह उसमें देशी अवतार में नजर आएंगी। मुझे नहीं पता यह फिल्म कब रिलीज होगी। मैं अनुबंधों में बंधी हुई हूँ इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा बात भी नहीं कर सकती।
इसके अलावा सनी मूल अमेरिकी संस्करण के धारावाहिक 'स्पिल्ट्सविला ' में भी नजर आने जा रही हैं।सनी का कहना है कि जब मैं 'रागिनी एमएमएस 2' का प्रोमोशन कर रही थी। तभी मुझे 'स्पिल्ट्सविला ' के लिए प्रस्ताव मिला था। जिसका विचार मुझे बहुत पसंद आया। मैं एक शो को होस्ट करना चाहती थी और मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे इसका मौका भी मिला गया। मैं इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ। ये मेरे लिए, मेरे फैंस से जुड़ने का एक जरिया है। इस शो में रोमांस है, ड्रामा है, मस्ती है, और इमोशंस हैं।
'स्पिल्ट्सविला' युवा लड़कों और लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो विला में एक जगह सुरक्षित करने की कोशिश में है। यह एक 'प्रेम की तलाश' है। जिसमें युवा प्रतिभागियों को एक दूसरे के साथ प्रतियोगिताए लड़नी है, और सिंगल से मिंगल होने के लिए प्रेम की तलाश करनी है।अंत में एक लड़का और एक लड़की इस प्रतियोगिता की जीत का ताज पहनेंगे।
सनी कहती हैं, "मुझे लगता है कि नई पीढ़ियों के लिए एक दूसरे के साथ डेट करना बेहद आम बात है। आज डेटिंग भी काफी पाश्चात्य हो चुकी है। यह एक दूसरे को जानने के बारे में हैं। यह एक बहुत अच्छा विचार है।"
जब उनसे एक शो को होस्ट करने और अभिनय में फर्क पूछा गया तो उन्होंने कहा, "दोनों अलग चीजें है। एक्टिंग के लिए आपके पास आपकी लाइन होती हैं और आपको शॉट देना होता है। यह सब कुछ काफी नियंत्रण में होता है। जबकि होस्टिंग काफी अनियंत्रित है।"