सनी लियोन अब 'एमटीवी स्पिट्सविला' के सातवें संस्करण की मेजबानी की तैयारी कर रही हैं। वहीं इस से पहले यानी, छटे शो की मेजबान शर्लिन चोपड़ा थी। ऐसे में सनी की तुलना शर्लिन से होनी बेहद स्वाभाविक है। लेकिन इस पर सनी बिलकुल परेशान नहीं है।
सनी का कहना है कि उन्हें तुलना की फिक्र नहीं है। बुधवार को नए सत्र की लॉन्चिंग के मौके पर 33 वर्षीया सनी ने कहा, "तुलना होना व्यवहारिक चीज है। जिन्होंने छठा सत्र देखा है और अब सातवां सत्र देखेंगे, वे जाहिरा तौर पर हमारी तुलना करेंगे। लेकिन मेरा और शर्लिन का व्यक्तित्व एकदम अलग है।"
वह कहती हैं, "पिछले सत्र में उन्होंने शर्लिन को जाना और इस सत्र में मेरे प्रशंसक मुझे थोड़ा और जानेंगे। मैं हर दिन हिंदी बोलती हूं, जोकि बहुत कठिन है।"
सनी दूसरे सत्र से शो के मेजबान निखिल चिनप्पा के साथ शो की मेजबानी करेंगी। डेटिंग पर आधारित रियलिटी टीवी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' का सातवां सत्र जल्दी ही प्रसारित होगा।
शर्लिन से तुलना की फ़िक्र नहीं है : सनी लियोन
Saturday, June 07, 2014 17:07 IST
