बिग बी एक बार फिर अपनी नई फिल्म 'शामितभ' की शूटिंग में जुटे है। वहीं एक बार फिर से वह फिल्म में अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज भी देंगे।
इस से पहले 'चीनी कम' और 'पा' फिल्मों में गाना गाने के बाद वह अपनी आगामी फिल्म 'शामिताभ' में गाने के लिए अपनी आवाज देंगे। अमिताभ ने इसकी जानकारी ट्विटर दी है।
"बाल्की और शामिताभ मिले, एक और गाना गाने को मिला, घबराहट हो रही है, लेकिन अनुमान है कि गाना ही होगा।"
'शामिताभ' में अमिताभ बच्चन के अलावा तमिल सुपरस्टार धनुष और कमल हसन की बेटी अक्षरा भी हैं।
बच्चन पहले भी 'सिलसिला' (रंग बरसे), 'बागबान' (मैं यहां तु वहां), 'लावारिस' (मेरे अंगने में), 'कहानी' (एकला चलो रे) जैसे गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं।
Saturday, June 07, 2014 17:07 IST